Dalhousie Breaking News: ओसल पंचायत से रहस्यमय तरीके से लापता हुए अजय वर्मा की तलाश में रविवार को भी अभियान जारी रहा। तलेरू बोटिंग प्वाइंट के पास पंचायत प्रतिनिधियों, यूथ क्लब के सदस्यों और पुलिस जवानों ने लगातार दूसरे दिन मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक अजय वर्मा का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
ज्ञात हो कि अजय वर्मा शुक्रवार रात अचानक लापता हो गए थे। शनिवार को उनकी गाड़ी तलेरू बोटिंग प्वाइंट के पास खड़ी मिली, लेकिन अजय वर्मा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। उनके परिवार और गांववाले लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
परिजनों ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि अजय वर्मा के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 70182-35321 या 73378-71987 पर संपर्क करें, अथवा पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, रविवार को भी अजय वर्मा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, और उनकी खोज जारी है।