Dalhousie Breaking News: 33/11 केवी बाथरी-बकलोह लाइन पर आवश्यक कार्य और 33/11 केवी सब स्टेशन डलहौजी एवं 11 केवी चमेरा फ़ीडर की मरम्मत एवं रखरखाव के कारण, 27 सितंबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान डलहौजी शहर, डलहौजी बस स्टैंड, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक, बकरोटा, पंचपुला, लौहाली, खोलपुखर, जंद्रीघाट, करेलनू, माइक्रोवेव, बैलून, रूलयाणी, भडियाटा, लक्कड़मंडी, बनीखेत, बाज़ार, पद्दर, पुखरी, कंढा, बैकुंठनगर, उघराल, चकरा, तलाई, पदरोटू, कोठा, ओसल, ढलोग, बगढार, देवीदेहरा, बोंखरीमोड़, शेरपुर, गोली, चौहड़ा, ऐलननाली, गंडियार, रंगर, नगाली, समलेऊ, खैरी तथा आसपास के समस्त गाँवों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।
विद्युत परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि यह शटडाउन मौसम साफ होने पर ही क्रियान्वित किया जाएगा।