Mandi Breaking News: PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को मंडी से सांसद कंगना रनौत के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “हिमाचल सरकार कर्ज लेकर सोनिया गांधी को दे रही है।” इस पर मंत्री ने कहा, “यदि कंगना रनौत अपने दावे को साबित करने के लिए दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत नहीं करती हैं या सोनिया गांधी से माफी नहीं मांगती हैं, तो हम उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे।”
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के इस बयान को बेहद “मूर्खतापूर्ण” बताते हुए कहा कि यह उनकी ‘बौद्धिक दिवालियापन’ को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “कंगना ज्यादा शिक्षित नहीं हैं और यह बात बार-बार उनके बयानों में झलकती है।”
मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से भी कंगना के बयानों का संज्ञान लेने की मांग की। उन्होंने कहा, “BJP पहले ही कंगना को संवेदनशील मुद्दों पर बयान न देने की चेतावनी दे चुकी है, लेकिन उन्होंने पार्टी के आदेशों पर ध्यान नहीं दिया है।”