Chamba News Updates: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में राधाअष्टमी पर्व के शाही बड़े स्नान (बड़ा न्हौण) का आयोजन मंगलवार रात 11:13 बजे से शुरू होकर बुधवार दोपहर 2:20 बजे तक चलेगा। इस पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की टोलियां सोमवार को भरमौर से डल झील की ओर रवाना हो गईं।
रविवार को भी हजारों श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा के मार्ग पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए निकले हुए थे। इस बीच, उपमंडल प्रशासन ने राधाअष्टमी पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर, यात्रियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही है।
पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से भी बड़ी संख्या में शिव भक्त, छड़ी यात्रा के साथ डल झील की ओर जा रहे हैं, और इस धार्मिक यात्रा का सिलसिला लगातार जारी है।