Kullu News in Hindi: नग्गर मनाली खंड की सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक मनाली के डे केयर सेंटर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान ओम प्रकाश शास्त्री ने की। यह बैठक गायत्री मंत्र के साथ शुरू हुई और शांति पाठ के साथ समाप्त हुई। इस बैठक में प्रदेश उपप्रधान और जिला प्रधान सेसराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने 15 सितंबर तक पेंशनरों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जानकारी पहले ही प्रदेश कार्यकारिणी ने सरकार को दे दी है। बैठक में पेंशनरों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मेंहदीरत्ता, गिरधारीलाल डोगरा, खुशाल नेगी, बीर सिंह (उपप्रधान), जिला महासचिव मोहर सिंह सीस और प्रधान ओम प्रकाश शास्त्री ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी। बीआर गुप्ता ने एसोसिएशन की नई सदस्यता ली। मनाली खंड एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि 15 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन का पूरा समर्थन किया जाएगा और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा