Una News Updates: जिला ऊना के निषाद कुमार ने पेरिस में हो रहे पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में 2.04 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता। यह उनकी पैरालंपिक इतिहास में दूसरी ऊंची कूद श्रेणी में जीत है और भारत का सातवां पदक है।
निषाद कुमार ने 2.04 मीटर की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं, भारतीय एथलीट राम पाल ने 1.95 मीटर की अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। संयुक्त राज्य अमेरिका के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता।
भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 7 मेडल जीते हैं। निषाद कुमार का यह पदक भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है और उनके प्रदर्शन ने भारतीय पैरालंपिक टीम को गर्व से भर दिया है।