Kullu Local News: कुल्लू जिला के जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाले औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर एक जीप का हादसा हो गया। इस हादसे में जीप बीच सड़क पर पलट गई, जिससे चालक सुमित (38) निवासी पालमपुर घायल हो गया, जबकि गाड़ी में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार, जीप काजा से पालमपुर की ओर जलोड़ी दर्रा होते हुए जा रही थी। सोझा के पास जलोड़ा पहुंचते ही चालक का संतुलन बिगड़ गया।