Kullu Latest News: रविवार रात मनाली के रामबाग में मिस कुल्लू ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ, जिसे रुद्रा द अल्टीमेट संस्था ने आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में रायसन की अंवेशा ने शानदार प्रदर्शन कर मिस कुल्लू का खिताब जीता। अदिति नेगी प्रथम रनरअप और अंकिता शर्मा द्वितीय रनरअप बनीं। प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।