Kangra Latest news

Kangra Latest News: पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर अगस्त 2022 में चक्की खड्ड का रेल पुल गिरने के बाद कांगड़ा जिले की नैरो गेज रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई। अब 10 अगस्त को ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन के पास भारी बारिश के कारण फोरलेन सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे उसका मलबा रेल ट्रैक पर आ गिरा और लगभग 100 मीटर का ट्रैक पूरी तरह मलबे में दब गया। तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी रेलवे बोर्ड ने ट्रैक से मलबा हटाने का काम शुरू नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि बारिश खत्म होने के बाद ही मलबा हटाने का काम शुरू हो पाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल बारिश के कारण कोपडलाहड़ के पास भूस्खलन हुआ था, जिससे 300 मीटर का रेल ट्रैक हवा में लटक गया था और उस ट्रैक को ठीक करने में विभाग ने दस महीने का समय लिया। इसके बाद 11 मई को नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियाँ फिर से चलने लगी थीं। लेकिन इस साल 6 जुलाई को बारिश शुरू होते ही सुरक्षा के कारण फिर से रेल सेवा बंद कर दी गई। नगरोटा सूरियां के ग्रामीण अश्विनी गुलेरिया, राजेश नंदपुरी, विजय कुमार, रमेल गुलेरिया, ध्यान सिंह आदि ने कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज से मांग की है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाए और रेलगाड़ियाँ फिर से चलें।

सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वे रेल मंत्री से मिलकर रेल सेवा को जल्द बहाल करवाने का प्रयास करेंगे और चक्की खड्ड पुल के निर्माण की स्थिति का भी जायजा लेंगे। उन्होंने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग का मुद्दा लोकसभा के बजट सत्र में भी उठाया था।

अगस्त 2022 के बाद कब-कब बंद रही रेल सेवाएं:
– चक्की खड्ड रेलवे पुल के चार पिलर गिरने के कारण अगस्त 2022 से मार्च 2023 तक रेल सेवाएं बंद रहीं।
– जुलाई 2023 से 11 मई 2024 तक रेल सेवाएं बंद रहीं।
– 6 जुलाई 2024 से अब तक रेल सेवाएं बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *