Chamba Local News: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का शुभारंभ जन्माष्टमी के मौके पर छोटे शाही स्नान से हो गया है। श्रद्धालुओं ने हल्की बारिश और धुंध के बीच आस्था के साथ डल झील में पवित्र स्नान किया। रविवार और सोमवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर से आए यात्रियों ने भी अपनी छड़ियों को स्नान करवाया और खुद भी पवित्र डल झील में डुबकी लगाई।
शनिवार से ही भरमौर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और रविवार को बड़ी संख्या में लोग डल झील में शाही स्नान के लिए पहुंचे। सोमवार को भी सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का भरमौर-हड़सर से डल झील की ओर जाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान हड़सर से डल झील तक के पैदल रास्ते पर भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई।
सोमवार को मणिमहेश यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ। मंगलवार सुबह 3:40 से लेकर दोपहर 2:20 तक डल झील में पवित्र स्नान का शुभ मुहूर्त था, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके बाद, मंगलवार सुबह स्नान और पूजा के बाद श्रद्धालु हड़सर की ओर रवाना हुए और वहां से अपने घरों की ओर लौटने लगे। कुछ श्रद्धालु टैक्सियों से भरमौर पहुंचे और वहां से निगम की स्पेशल बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
इस बीच, मणिमहेश यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैनात थी, खासकर भरमौर में भारी भीड़ के चलते पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।