Dalhousie News: मनीष सरीन, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक की नीति निर्माण पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है, जैसे कि गर्मियों में पेयजल की कमी और सर्दियों में बिजली की समस्या। उन्होंने कहा कि डलहौजी के विधायक ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संभालने में कामयाब नहीं रहे हैं, जैसे कि महाविद्यालयों में 39 पदों की भर्ती और जिला चंबा के स्वास्थ्य संस्थानों में 738 पदों की भर्ती की समस्या।
उन्होंने इस बारे में कहा कि विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष इन मुद्दों को लेकर कोई भी मांग नहीं उठाई है। वे इसे डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के नीति निर्माण में पूरी तरह से असमर्थता का प्रमाण मानते हैं। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के शशिकांत, सोनू ठाकुर, योगराज महाजन, राजेश चौभियाल आदि उपस्थित थे।