Salooni Updates: ग्राम पंचायत पुखरी के सुरेला गांव के एसएसबी जवान रमेश कुमार का झारखंड में ड्यूटी के दौरान तूफान में उखड़े पेड़ के गिरने से निधन हो गया। शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एसएसबी के जवानों ने रमेश कुमार को सलामी दी और उनके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा में विधायक डीएस ठाकुर और तहसीलदार सलूणी राजीव रांटा के साथ कई ग्रामीण शामिल हुए। डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं।
रमेश कुमार अपने पीछे पत्नी और डेढ़ वर्ष का बेटा छोड़ गए हैं। उनके पिता भी सेना से रिटायर्ड हैं और छोटा भाई भी सेना में सेवाएं दे रहा है। रमेश कुमार झारखंड में तैनात थे और ड्यूटी जाते समय तूफान में एक पेड़ उखड़कर उन पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह एसएसबी के अधिकारी और जवान उनकी पार्थिव देह लेकर सुरेला गांव पहुंचे। रमेश कुमार की देह के गांव पहुंचते ही माहौल शोकाकुल हो गया। दोपहर में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।