Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba Crime News:इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एक आरोपी पहले से ही पुलिस कस्टडी में था, जिसने पूछताछ के दौरान अन्य तीन आरोपियों के नाम बताए थे। अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आईबी अधिकारी की हत्या के मामले में अनिल कुमार, प्रवीण कुमार और प्रभात मिन्हास को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी चम्बा जिले के रहने वाले हैं। आपको याद दिला दें, 11 जून की रात आईबी अधिकारी अरुण कुमार की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में पता चला कि ढाबे पर आईबी अधिकारी अरुण कुमार और ढाबा संचालक राज कुमार शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और तैश में आकर ढाबा संचालक ने अरुण कुमार पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।