Himachal Election: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के घटनाक्रम के करीब एक महीने बाद वीरवार को पांच बागी और एक निर्दलीय विधायक भगवा चोला ओढ़कर पहली बार अपने हलकों में पहुंचे थे। सभी उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। कुटलैहड़ में देवेंद्र भुट्टो और देहरा में होशियार सिंह के स्वागत के बाद अब अपने चुनावी क्षेत्रों में लौटे अन्य बागियों व निर्दलीयों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वीरवार को भी पूर्व सीएम जयराम ऊना में तो डॉ बिंदल पहले हमीरपुर और फिर धर्मशाला में सक्रिय रहे। पार्टी के कई अन्य नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी। भगवा रंग में रंगे मंचों पर धर्मशाला में सुधीर शर्मा, सुजानपुर में राजेंद्र राणा, हमीरपुर में आशीष शर्मा व बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल, ऊना के गगरेट में चैतन्य शर्मा और सोलन के नालागढ़ में केएल ठाकुर का पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। धर्मशाला के मंच पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज समेत संसदीय क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रमों में संगठन पदाधिकारियों की ठीक-ठाक भागीदारी रही। इक्का-दुक्का को छोड़कर संगठन के अधिकांश चेहरे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों मौजूद रहे। हालांकि, बागियों के स्वागत की गहमागहमी के बीच सांसद किशन कपूर धर्मशाला में होकर भी दूर रहे। धर्मशाला से ही पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी बुधवार को ही इस्तीफा दे चुके थे। उधर, हमीरपुर के भी तीनों हलकों में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन रणजीत सिंह राणा, नरेंद्र ठाकुर और माया शर्मा व उनके पति पूर्व विधायक बलदेव शर्मा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सोलन के नालागढ़ में पूर्व प्रत्याशी लखविंद्र राणा और उनके समर्थकों ने कार्यक्रम से किनारा किया रखा। जबकि, गगरेट में पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर चैतन्य के लिए सजे मंच पर मौजूद रहे। धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ पूर्व विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार तो गगरेट में खुद पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अन्य नेताओं के साथ मौजूद रहे। सुजानपुर में पूर्व मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर राजेंद्र राणा, हमीरपुर में राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर आशीष शर्मा और बड़सर में विधायक राकेश जम्वाल इंद्रदत्त लखनपाल के साथ रहे। छह हलकों में हुए इन स्वागत कार्यक्रमों के जरिये भाजपा ने उत्साही अंदाज में नये चेहरों को उपचुनाव के मैदान में उताकर कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया। कार्यकर्ताओं को संदेश देने की कोशिश की कि अब पार्टी के नये चुनावी चेहरों की जीत के लिए संगठन भी कमर कस चुका है। धूमल से आज हो सकती है मुलाकात हमीरपुर के अयोग्य ठहराए गए बागी विधायक राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल और निर्दलीय आशीष शर्मा की शुक्रवार को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात संभव है। जानकारी के अनुसार तीनों समीरपुर जाकर पूर्व सीएम से मुलाकात कर उपचुनाव की जंग के लिए उनका मार्गदर्शन और समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी बुधवार को पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात कर चुके हैं। गगरेट-सुजानपुर में दिखाए काले झंडे बागी विधायकों के स्वागत कार्यक्रमों के दौरान कांग्रेस का छुटपुट विरोध ही सामने आया। गगरेट में ब्लॉक कांग्रेस और सुजानपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रोष जताया। इसके अलावा कहीं भी धरना-प्रदर्शन या पुतला फूंकने जैसे विरोध कार्यक्रमों के लिए कांग्रेसी आगे नहीं आए। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने बयान जारी कर अपना विरोध जरूर जताया है। बागियों के निशाने पर रहे सीएम सुक्खू भाजपा के मंच पर हुए स्वागत कार्यक्रमों में कांग्रेस के बागी विधायकों व निर्दलीय विधायकों के निशाने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ही रहे। उन्होंने अपने भाषण के अधिकांश हिस्से में सीएम सुक्खू पर निशाना साधकर बगावत को मान-सम्मान से जोड़ा। पार्टी छोड़कर भाजपा का साथ देने के फैसले के कारण गिनाते हुए अपना पक्ष मजबूती से रखने की कोशिश की। कांग्रेस और पार्टी कार्यकर्ताओं से कोई नाराजगी जाहिर नहीं की। रूठे भाजपा नेताओं को मनाने का जिम्मा जयराम और बिंदल के कंधे पर कांग्रेस के बागियों को टिकट देने के बाद रूठे भाजपा नेताओं को मनाने का जिम्मा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के कंधे पर डाला गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का राज्य होने के बावजूद अभी पहले चरण में इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप नहीं करेगा। हालांकि, प्रदेश भाजपा की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में रोजाना अपडेट करना पड़ रहा है।