Chamba News: चम्बा समाचार: बिजली बोर्ड उपमंडल चंबा नंबर-दो ने खजियार, चनेड़, सरोल, मरेड़ी व साहो के 502 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद बिजली बोर्ड की टीमें बिजली कनेक्शन काटने के लिए फील्ड में भी उतर गई हैं। अस्थायी तौर पर कनेक्शन कटने के बाद डिफॉल्टरों को दोबारा से कनेक्शन बहाली हेतु लंबित बिल राशि सहित 250 रुपए का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई की भनक लगते ही डिफॉल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता ईं. अजय कुमार ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने उपमंडल नंबर-दो की ओर से इस माह 1238 डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी जारी की थी। बोर्ड को इन उपभोक्ताओं से बिल राशि के रूप में 19,63,222 रुपए वसूलने थे। द अनुभाग खजियार में 110, चनेड़ में 91, सरोल में 174, मरेड़ी में 76 तथा साहो में 51 उपभोक्ताओं ने बीते लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया था। इसके चलते उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद 736 उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान कर दिया, लेकिन 502 उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं करवाया। लिहाजा अब बिजली बोर्ड ने इन डिफॉल्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। इसके तहत इन डिफॉल्टरों के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बहरहाल, बिजली बोर्ड की इस कड़ी कार्रवाई की भनक लगते ही डिफॉल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। अस्थायी तौर पर कनेक्शन कटने के बाद डिफॉल्टरों को दोबारा से कनेक्शन बहाली हेतु लंबित बिल राशि सहित 250 रुपए का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *