Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का नई दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा का समस्त नेतृत्व शामिल होगा। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि इस फोरलेन को बनाने में 4759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन चार साल में बनाया गया है। इसमें ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.753 किलोमीटर और ब्राउन फील्ड की 21.45 किलोमीटर है। परियोजना में कुल 37 पुल बने हैं, जिसमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल हैं। इसमें पांच टनल भी बनाए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा टनल 1800 मीटर लंबा है। चार टनल की समानांतर सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जारी है।