Mandi News: शिक्षा बेसिक साइंसेज और मानविकी संकाय के सौजन्य से अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और विज्ञान के प्रति उनमें रुचि पैदा करने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मुख्य विषय विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक पर आधारित पोस्टर मेकिंग कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन के जीवन पर आधारित एक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया । कार्यक्रम में स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. देवेंद्र शर्मा ने विज्ञान अध्यात्म की समरसता पर प्रकाश डाला एवम बताया कि वैज्ञानिक रमन प्रभाव की खोज के कारण ही 28 फ रवरी को देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। सर सीवी रमन ने इसी दिन 1928 को यह खोज की थीए इसके लिए उनको 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था। यह किसी भी भारतीय व एशिया के व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबेल था।
डा. नवदीप शर्मा, ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस अवसर पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आरके अभिलाषी, प्रो चांसलर डॉ एलके अभिलाषी, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एचएस बनयाल, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार ने डीन, शिक्षा, वेसिक साइंसेज और मानविकी संकाय डॉ प्रोमिला अभिलाषी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ अंकिता चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया एवम विजेता टीमों को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के कर कमलों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।