Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्त्वावधान में जिला चंबा में विद्यालयों के अध्यापकों व अभिभावकों के लिए संवेदिकरण एवं अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चंबा के सहायक प्रो. अविनाश पाल ने मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में सेवाएं दी। उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला चंबा प्यार सिंह चाढक़, विशेष कार्य अधिकारी उमाकांत आनंद, विशेष तौर से मौजूद रहे। प्रो. अविनाश ने मानसिक तनाव, तनाव प्रबंधन, तनाव के कारण, तनाव के कारणों को दूर करने संबंधित विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अभिभावकों व अध्यापकों के प्रश्नों का यथासंभव उत्तर दिया गया। इस आयोग के परीक्षा पर्व के चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित होकर आयोग ने परीक्षा पर्व मनाने का निर्णय लिया है और इसी के अंतर्गत परीक्षा पर्व 6.0 का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है।