Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बुधवार को बस और कार की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हुए। घायल चालक को चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। घटना यह हुई कि एसएसबी की बस, जो जवानों को छोड़कर वापस यूपी के पीलीभीत जा रही थी, कोलार के समीप एक कार से टक्कर लगी। टक्कर में कार सवारों को मामूली चोटें लगीं। कार चालक और उसके साथी भी घायल हो गए।
बस चालक भी हिरासत में लिया गया है। घायलों को स्थानीय लोगों तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। बस नंबर (यूपी32बीजी7802) और कार नंबर (यूके07एफसी 8856) के लोग उत्तराखंड और हरियाणा से थे। इस घटना के बाद माजरा पुलिस ने जांच आरंभ की है और मामले की पूरी जानकारी को विस्तार से समझने का प्रयास किया जा रहा है।