Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Shimla News: भारी बारिश और हिमपात के कारण जहां कृषि और बागवानों को राहत मिली है। वहीं आम जनजीवन पर काफी गहरा असर देखने को मिला है। हिमपात के चलते बिजली गुल दूरसंचार सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं। जबकि तीन एनएच सहित 263 सड़कें यातायात बंद हो गए हैं। टर नाले में हिमस्खलन से तांदी से उदयपुर सड़क बंद हो गई है।
पेयजल और दूरसंचार की सेवाओं की बढ़ी दिक्कतें
प्रशासन ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। घाटी के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। पानी जमने से पेयजल किल्लत भी गहरा गई है। उदयपुर उपमंडल के टर नाले में भारी हिमस्खलन होने से तांदी से उदयपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बीआरओ की दिक्कत बढ़ गई है। पांगी घाटी पूरी तरह से देश व दुनिया से कट गई हैं। घाटी में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है।