Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत रजेरा गांव में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया है। चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां के महाप्रबंधक (प्रभारी) उमेश कुमार नंद ने रिबन काटकर इस चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस मुक्त चिकित्सा शिविर के दौरान 228 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, और ईसीजी मेडिकल टेस्टों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही, निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद ने बताया कि एनएचपीसी स्थानीय जनता के सामाजिक उत्थान के प्रति दृढ़ संकल्पित है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और चिकित्सा शिविर के लिए आभार जताया। इस अवसर पर चमेरा पावर स्टेशन-दो करियां के महाप्रबंधक विघुत टिकेश्वर प्रसाद और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सरिता खुराना सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।