Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Chamba News: मंगलवार, तेरह फरवरी को आईटीआई चंबा में एचआरवीसी कंपनी के द्वारा सुजुकी मोटर्स गुजरात में नौकरी के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवार को किसी भी ट्रेड में आईटीआई और दसवीं की परीक्षा (रेगुलर) पास होना आवश्यक है। दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और आईटीआई में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने आवश्यक हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष तक होनी चाहिए और चयनित उम्मीदवार को 21500 मासिक वेतन दिया जाएगा।
आईटीआई चंबा के प्रिंसिपल श्री विपिन शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस बार से अप्रेंटिस ट्रेनी भर्ती का भी फैसला किया है, जिसके लिए उम्मीदवार को 16 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। कुल मिलाकर, यह अवसर उम्मीदवारों को सुजुकी मोटर्स गुजरात में 18 महीने की कार्यावधि के लिए प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार दसवीं, आईटीआई, आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 13 फरवरी को आईटीआई चंबा में पहुंच सकते हैं और कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं।