Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा उद्योग में हुई आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों के परिजनों को सुक्खू सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। इसी के साथ घायलों के लिए भी सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के झाड़माजरी स्थित एनआर अरोमा उद्योग में आग की चपेट में आकर मरने वालों के स्वजनों को हिमाचल सरकार मुआवजा देगी। यह समाचार सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा प्रकट किया गया।
सरकार ने किया मुआवजे का एलान
अब तक प्रभावित परिवारों को 3.05 लाख रुपये राहत राशि दी जा चुकी है। घायल मजदूरों को पहले पांच-पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी थी और 50-50 हजार रुपये और दिए जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री ने एनआर अरोमा उद्योग का निरीक्षण किया और मृतकों के स्वजन से संवेदना प्रकट की। वहीं मृतकों को छह-छह लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया।