Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Himachal News: चंडीगढ़-मनाली फोरलेन में हादसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह एचपी 01 के 4270 टाटा सूमो और एचपी 34 एफ 0801 करेटा गाड़ी में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, हादसा झिड़ी के समीप पेश आया। हादसे में भट्ट गांव के रहने वाली गीता शर्मा की मौत हो गई। उनके भाई को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। टाटा सूमो में दो लोग सवार थे, जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। दोनों वाहन हिमाचल के हैं।