Chamba News: सदर विधायक नीरज नैयर ने साहो क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 35 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। इसमें ग्राम पंचायत साहो पधर के लिए 15 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना भी शामिल हैं। विधायक ने बताया कि साहो में उठाऊ पेयजल योजना के तहत जल आपूर्ति को सुचारू तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए काम किया जा रहा है, जिसमें 14 करोड़ रुपए का निवेश होगा। उन्होंने इस अवसर पर चर्चा करते हुए बताया कि 2.55 करोड़ अग्निशमन प्रणाली और 3.5 करोड़ रुपए की मरम्मत कार्य के लिए भी बजट निर्धारित किया गया है। नीरज नैयर ने साहो में उप डाकघर खोलने के बारे में भी जानकारी दी और वहां पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने चरान स्थित इंटीग्रेटेड हाउस फॉर स्लम डिवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत सरकार गांव के द्वार के तहत जारी किए गए कार्यों का निरीक्षण किया और स्थानीय पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने किड़ी में अठलुईं, गुवाड़ी, और सराहन पंचायत के लोगों के साथ भी मिलकर समस्याओं का समाधान करने का समर्थन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *