Khabri Mama - Himachal Local News in Hindi
Shimla News: शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों के पिकनिक पर नियम सख्त किए हैं। अब रात के समय में भ्रमण पर रोक लगेगी। स्कूल केवल दिन में ही पिकनिक कर सकेगा। वे भी जहां का मौसम ध्यान में रखकर।
पिकनिक ले जाते समय मौसम का खास रखना होगा ध्यान
जिस जगह से पिकनिक की यात्रा होने जा रही है, उसके मौसम का विचार पहले से करने की सलाह दी गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलों के उप निदेशकों और स्कूल प्रधानाचार्यों को सर्कुलर जारी किया है।
बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की
आदेशों में कहा गया है कि पिकनिक पर ले जाते वक्त पूरी सावधानी बरतें। बच्चों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल की है। जहां पर बच्चों को पिकनिक पर ले जाया जा रहा है वहां के मौसम का पहले पता कर लें। वहां सड़कों की स्थिति कैसी है इसे भी पहले सुनिश्चित कर लें।