Himachal News: देश की महत्वाकांक्षी पार्वती जल विद्युत परियोजना के चरण-दो के पावर हाउस सियूंड में आज अचानक जल रिसाव होने लगा, जिससे पावर हाउस के स्टाफ में आफरी तफरी मच गई। इस अनूठे घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। रिसाव अब भी जारी है और एकाएक पावर हाउस के टनल से भारी मात्रा में पानी निकलने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई है।