Chamba News: नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया ने बताया कि स्ट्रीट लाइट्स के बंद होने का मुद्दा राजनीतिक नहीं, बल्कि जनहित का है। उन्होंने कहा कि यह समस्या कोई एक दो वर्ष की नहीं, बल्कि पिछले 10-12 वर्षों से बनी हुई है। वर्तमान नगर परिषद प्रयासरत है इसे सुलझाने के लिए। पठानिया ने बताया कि स्ट्रीट लाइट के बिल का बकाया करीब 97 लाख रुपए है, जबकि साढ़े तीन करोड़ रुपए से ऊपर का बकाया सरचार्ज, जुर्माना और ब्याज की राशि की है। नगर परिषद ने मूल बिल के करीब 97 लाख रुपए बिजली बोर्ड को जमा करवा दी है, लोगों की सुविधा के लिए।
उन्होंने कहा कि सरचार्ज, ब्याज, और जुर्माने की राशि को माफ करवाने के लिए, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर और पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी से आग्रह किया है। उन्होंने डलहौजी की जनता की सुविधा और जनहित के हर मामले को सुलझाने के लिए अपने प्रयासों का आभास कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह हमेशा राजनीति को पार करने और उचित कदम उठाने के लिए तैयार हैं, बिना किसी झिझक के !