Kullu News: कुल्लू दशहरा उत्सव के अंतिम दिन, ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय झांकियों से देश-दुनिया से आए लोगों को कुल्लू की संस्कृति से परिचित कराया गया। कुल्लू जिले के लोगों ने भी दशहरा उत्सव के ऐतिहासिक संदर्भ में कुल्लू कार्निवाल को पहली बार देखा। इस बार प्राइड ऑफ कुल्लू नाटी का आयोजन नहीं हुआ और कुल्लू दशहरा को एक नया स्वरूप देने के लिए उत्सव के अंतिम दिन को कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में, कुल्लू जिले की महिला समूहों ने कुल्लू परिधान पहनकर भाग लिया और कुल्लू कार्निवाल की गरिमा को बढ़ावा दिया।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मुताबिक, कुल्लू कार्निवाल के इस नए अंतिम दिन में, जिला कुल्लू के करीब 75 महिला समूहों के लगभग हजार महिलाएं भाग ली। इसके साथ ही, विदेशों से आए चार टीमों ने भी इस कार्निवाल की झांकियों में शामिल होकर यहां के लोगों को अपनी संस्कृति से जागरूक किया। इस अद्वितीय कार्निवाल के दौरान, पांच विभागों ने भी अपने-अपने विभागों के परिधान पहनकर झांकियाँ निकालीं।