धर्मशाला स्टेडियम में वनडे वल्र्ड कप के पांच मैचों संग भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के साथ ही इंटरनेशल मैचों की सिल्वर जुबली बनाएगा। अब तक धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय एक टेस्ट मैच, पांच वनडे व 13 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसकी कुल संख्या 19 है। अब एकदिवसीय विश्व कप-2023 के सात से 28 अक्तूबर तक पांच मैचों व भारत-इंग्लैंड के बीच सात से 11 को होने वाले टेस्ट मैच से हिमाचल का धर्मशाला स्टेडियम 25 मैचों का साक्षी बनेगा। हालांकि इससे पहले पहली मार्च को भारत-आस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच छिटक गया था, जबकि दो मैचों एक इंटरनेशनल वनडे व एक टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द भी हो चुके हैं। अब वल्र्ड कप व इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान धर्मशाला को ईनाम मिला है। बता दें कि वर्ष 2010 से 2013 तक आईपीएल के नौ मैच भी खेले जा चुके हैं, जबकि 2023 में भी दो आईपीएल मैचों की सफल मेज़बानी कर चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात से 28 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। वर्ष 2003 में स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के बाद करीब दस साल बाद धर्मशाला को 2013 में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका मिला था।
27 जनवरी, 2013 को धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था। धर्मशाला में भारतीय टीम ने चार एक दिवसीय, पांच टी-20 मैच और एक टेस्ट मैच खेला है। नौ टी-20 मैच अन्य देशों के बीच खेले गए हैं। इस दौरान टी-20 वल्र्ड कप के भी मेन व वूमन के भी अहम मुकाबले खेले गए।